लोकल इन्दौर23 अगस्त।शुक्रवार को चन्दननगर में कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के लोहावाला गेट में रहने वाले सत्तर वर्षीय एक मुस्लिम बुजुर्ग का इंतकाल हो गया था.प्रशासन ने उसका जनाजा जुमें की नवाजा खत्म होने के बाद ही दी।
उधर एम वाय अस्पताल से जारी मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि दंगे में गोली लगने से घायल वसीम अकरम की हालत गंभीर मगर स्थिर है। उसकी हालत पहले से बेहतर है।