लोकल इन्दौरः07 जनवरी, रुचि सोय कम्पनी के महाकोष हाऊस में 45 लाख की सनसनीखेज चोरी में पुलिस को अभी तक कोई सबूत नहीं मिले है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. सन्देह है कि कम्पनी के ही किसी कर्मचारी ने चोरी की है.. कहा जा रहा है कि कम्पनी ने 45 लाख चोरी होने की बात कही है. जबकि चोरी की रकम 1 करोड से भी ज्यादा हो सकती है. कम्पनी ने चोरी हुई राशि कम इसलिए बताई है क्योंकि वह दूसरे कानूनी लफडे में पडना नहीं चाहती.रिपोर्ट भी कम्पनी ने अपने सीए से बातचीत करने के बाद ही लिखवाई है. सीए के बताए अनुसार ही चोरी की रकम पुलिस को बताई गई है.
गौरतलब है कि सोमवार रात 7 बजे साउथ तुकोगंज क्षेत्र में नाथ मन्दिर के सामने स्थित रुचि सोय कम्पनी का महाकोष के नाम से एक बहु मंजिला दफ्तर है.शानिवार और रविवार को दफ्तर बन्द था, सोमवार को जब दफ्तर खुला तो स्ट्रांग रुम का ताला टुटा हुआ है. वहाँ रखे नगद पैसों में से 45 लाख रुपये गायब थें. सोमवार सुबह से शाम तक कम्पनी ने पुलिस को इस चोरी की शिकायत नहीं की. अपने स्तर पर ही मामले पता लगाने का प्रयास करती रही. रात 7 बजे पुलिस को सूचना दी गई.