कर्मचारी ही बना चोर
लोकल इंदौर 16 जून .रुपयों के लालच ने एक कर्मचारी को चोर बना दिया.. जी हां रणजीत हनुमान मंदिर के सामने से एक इलेक्ट्रोनिक शोरूम पर काम करने वाले छोटू उर्फ़ सोनू को पंढरीनाथ पुलिस ने चोरी के एल इ डी टीवी बेचने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा है.. घटना रविवार शाम की है.. जब छोटू एक बाइक पर एल एल इ डी टीवी बांधकर मच्छी बाजार चौराहे से गुजर रहा था.. मुखबिर की सूचना के आधार पर पहले से ही उसका इंतज़ार कर रही पंढरीनाथ पुलिस ने उसे कागजात चेक करने के बहाने से रोका.. उसके पास से कागजात नहीं मिलने पर उससे एल इ डी के बारे में पूछताछ की गयी.. तो उसने पिछले ढाई महीने से टीवी चुराना कबूल कर लिया.. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके अमर टेकरी स्थित कमरे से चार एल इ डी टीवी और बरामद किये है,, बताया जा रहा है कि बरामद किये गए माल की कीमत एक लाख रुपयों से अधिक है.. पुलिस उससे अन्य चोरियों के माल के बारे में पुछताछ कर रही है..