कार झोपड़े में घुसी दो बच्चियां घायल
लोकल इंदौर 28 जून । तेज रफ्तार से जा रही बिना नंबर की एक कार के आज सुबह सुपर कॉरिडोर पर अनियंत्रित होकर झोपड़े में घुसने से दो बच्चियां घायल हो गयी । कार में इंदौर विकास प्राधिकरण की फाइले रखी हुई है । दुर्घटना के बाद कार में सवार लोग कार छोड़ कर भाग गए ।
जान कारी के अनुसार इस कार की रफ्तार बहुत ही तेज थी और अचानक ही कार अनियंत्रित होकर झोपड़े में घुसी। झोपड़े में दो बच्चियां बुरी तरह घायाल हुई है , घायल बच्चियां को इलाज के लिए अरिवंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस मामले के जाँच में जुट गयी ।