लोकल इंदौर 19 अप्रेल।रामनवमी के दिन इन्दौर के गौरीनगर में खुली नई कलाली को लेकर वह के रहवासी और व्यवसायी सडक पर उतर आये।कलाली का विरोध कर रहे लोगों ने साफ कहा कि वे अपने क्षेत्र में इसे नहीं खुलने देगें। चाहे जो हो जाये।
खातीपुरा में चल रही कलाली की दुकान अचानक शुक्रवार सुबह गौरीनगर सब्जीमंडी में खुल गई। रहवासी रामनवमी की वजह से पूजा-पाठ में व्यस्त थे।अपने क्षेत्र में कलाली खुली देखकर वह के रहवासी और व्यापारी भडक गये। तत्काल व्यवसियों ने अपने दुकाने इस कलाली के विरोध में बन्द कर दी और वह के लोग सडकों पर उतर आये। रहवासियों और व्यपारियों ने कहा कि वे इस क्षेत्र में इस कालाली को नहीं खुलने देगें।