लोकल इंदौर .कसरावद में शनिवार को संदिग्ध अवस्था में जिंदा जली छात्रा ने इंदौर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के समय मौजूद इसी संस्था के तीन छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।यह घटना गांव ओझरा की है। शनिवार की दोपहर इस घटना ने सभी का दिल दहला दिया।
फार्मेसी कॉलेज बोरावां के अंतिम वर्ष की छात्रा निधि अग्रवाल (20) घर पर अकेली थी। उसके पिता महेश सुबह 10.30 बजे ही इंदौर में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पत्नी व पुत्र के साथ निकले थे। इसी दौरान उसी संस्था के तीन छात्र घर पहुंचे। दोपहर लगभग 12.30 बजे लड़की के चीखने की आवाज सुन पहुंचे महेश के चचेरे भाई और लड़की के काका जितेन्द्र जगदीश अग्रवाल ने देखा कि निधि ऊपरी मंजिल पर जल रही थी और तीन लड़के घर में ही थे।
घटना के बाद लड़की को कसरावद अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों ने तीनों लड़कों की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने छात्र अक्षय राजेंद्र जोशी निवासी बाकानेर, अंकित सुनील राठौर निवासी इंदौर और विशाल अनिल चौधरी निवासी पुनासा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है