कहीं अफजल गुरू की तरह ना हो कसाब का हाल- कैलाश
लोकल इंदौर 30 अगस्त ।प्रदेश के उद्योगमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने केन्द्रीय ग्रह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को एक पत्र लिख मुंबई हमले के आरोपी मोहम्मद कसाब को शीघ्र फांसी देने की मांग की हैं।उन्होनें शंका जाहिर की है कि कही अफजल गुरू की तरह कसाब को भी फांसी देने में विंलब नहीं हो जाए।
श्री विजयवर्गीय ने आज लिखे पत्र में कहा है पूरे देश के लोगो के साथ उन्हें भी हाल ही में उच्चतम न्यायालय के द्वारा कसाब की फांसी की सजा बरकरार रखने के निर्णय से खुषी हुई है । इसलिए उसे अब शीघ्र ही फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए।
प्रदेष के वरिष्ठ भाजपा नेता विजयवर्गीय ने अपने पत्र में इस बात की शंका जाहिर की है कि कही राजनैतिक स्वार्थ के चलते अफजल गुरू की तरह कसाब की फांसी में विलंब ना हो जाए।