कांग्रेसी आयें पटरी पर…
लोकल इन्दौरः21 जुन, मोदी सरकार द्वारा रेल किराये और भाडे में की गई वृध्दि के खिलाफ शानिवार को इन्दौर में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने रेल पटरी पर कब्जा कर लिया.जिन्हें रेल्वें पुलिस ने हटाया. वही रेल्वे पुलिस ने प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने रेल किराये की हर श्रेणी में 14.2 फीसदी की बढोत्तरी की है. जबकि इसी तरह माल भाडे में भी 6.5 फीसदी की बढोत्तरी की है. इस बढोत्तरी के खिलाफ इन्दौर में कांग्रेस विधायक जीतु पटवारी के नेतृत्व में सकैडों कांग्रेसी राउ रेल्वे क्रासिंग पर पहुंचें और सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए रेल पटरी पर कब्जा कर लिया. जिन्हें बाद में रेल्वे पुलिस ने हटाया. रेल्वें पुलिस ने विधायक जीतु पटवारी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शार्मिला धौलपुरे सहित कई लोगों के खिलाफ 145,147,174 रेल्वे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.