लोकल इंदौर 22 जुलाई , कांग्रेस ने आज अपने नेता अरुण यादव के नेतृत्व में इंदौर के कलेक्टर आफिस पर सरकार के नीतिओ के खिलाफ जंगी प्रधान किया और बीजेपी पर अपने भाषणों में हमला बोला , वही इस जंगी प्रदर्शन को बीजेपी ने कहा कि ये हतासा भरा गुटबाजी का नाटक था ,पार्टी ने भाषणों पर भी आपत्ती जताई