कांग्रेस ने उठाया सवाल कौन करवा रहा है ये बैठके

इंदौर27 मई  । शहर के बड़े होटल में हुई नगर निगम की पिछली दो बैठको को  लेकर कांग्रेस ने निशाना साधाते   सवाल उठाया  कि आखिर ये बैठकें किस मद से और कितनी राशि से शहर के बड़े होटलों में आयोजित की जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया कि पहले इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 की बैठक होटल सयाजी में हुई फिर दूसरी बैठक राज्यमंत्री महेंद्र हार्डिया के साथ होटल क्राउन पैलेस में हुई। होटलों में बैठक कर महापौर शहर को क्या सीख देना चाहते है? सलूजा ने कहा कभी पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी विथ द डिफरेंस की भाजपा आज होटल संस्कृति को पूरी तरह अपना रही है और आम जनता का पैसा बर्बाद कर रही है। इन बैठकों का खर्च जनता  की गाड़ी कमाई से वसूले जाने वाले टैक्स की किस मद से लिया जा रहा है ।

1 thought on “कांग्रेस ने उठाया सवाल कौन करवा रहा है ये बैठके

  1. I simply want to mention I am new to blogging and site-building and certainly loved your website. More than likely I’m going to bookmark your site . You certainly come with tremendous articles. Cheers for sharing with us your web page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×