लोकल इंदौर 14 अगस्त। म.प्र. कांग्रेस ने प्रदेश मंत्रीमंडल में विजय शाह की दोबारा वापसी पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से पूछा है कि वे बताए कि राघवजी को मंत्री पद की शपथ कब दिला रहे है।
म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने आज जारी अपने एक प्रेस बयान में कहा कि जिस तरह से विजय शाह को क्लिन चीट दी गयी। उस हिसाब से यह तय है कि राघव जी को भी शीघ्र ही क्लिन चीट भाजपा की तरफ से मिल जायेगी। वैसे भी उस दिन शाह ने कहा था कि झाबुआ में एक के साथ एक फ्री है और अब तो राघवजी जमानत पर रिहा भी हो चुके है।