कांग्रेस बोली अब तो उन्हें मंत्रीमंडल से हटाओं
लोकल इन्दौर30 जून । कांग्रेस ने शिवराज सिंह से मांग की है किप्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री पारस जैन व पूर्व मंत्री कमल पटेल सहित अन्य 3 लोगों के खिलाफ लोकायुक्त द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में जांच प्रकरण दर्ज किये जाने के बाद अब तो उन्हें मंत्रीमंडल से हटा दिया जाना चाहिए।
म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने आज जारी अपने एक प्रेस बयान में मंत्रीमण्डल से हटाने की मांग करते हुये कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनंत कुमार भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में नसीहत दे चुके है कि भाजपा के नेता व कार्यकर्ता जमीन-दुकान-मकान के धंधे से दूर रहे लेकिन प्रदेश के भाजपा मंत्रीगण तो इस धंधे में पूरी तरह से लिप्त है। उन पर इस नसीहत को कोई असर नहीं।