लोकल इंदौर 4 अक्टूबर। कांग्रेस के महा सचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि कांग्रेस अपने वादे से नही बदलती ।उन्होंने कहाकि अब मोदी का नारा बदल गया है।
शुक्रवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने वादे से नहीं बदलती आन्ध्र प्रदेश से तेलंगाना को अलग करने को लेकर मैंने स्वयं आन्ध्र प्रदेश का कांग्रेस पार्टी का प्रभारी होने के नाते सभी दलों के नेताओं से बात की थी कांग्रेस के नेताओं ने भी सहमति दी थी । कांग्रेस तो अपने वादे से नहीं बदलती चन्द्र बाबू नायडू और जगन मोहन रेड्डी की पार्टियों ने भी लिखित में तेलंगाना के लिए सिफारिश की थी ।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रवीण तोगडिया द्वारा नरेन्द्र मोदी को हिदू विरोधी कहे जाने के बयान पर कहा कि निश्चित तौर पर प्रवीण भाई तोगडिया ने यह बात कही है तो एक समय भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिन्दू परिषद् नारे लगाता था कि कसम राम की खाते है मंदिर वही बनायेंगे और नरेन्द्र मोदी का अब नारा है ” कसम राम की खायेंगे शौचालय वही बनायेंगे ” ।