लोकल इंदौर 25 जून । अपने पति को पडोसन से बात करता देख पूछ लेना महिला को मंहगा पड गया । पडोसन ने उससे विवाद किया और उसके हाथ पर काट लिया।
घटना संयोगितागंज थाना क्षेत्र की है।गीताबाई पति शैलेन्द्र कुशवाह 22साल नि0 आलोक नगर मुसाखेड़ी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि कल उसके घर के पडोस में रहने वाली हेमवती बाई उसके पति शेलेन्द्र से बात कर रही थी इस पर उसने कहा क्या बात कर हो।इस बात पर विवाद हो गया और हेमवती बाई ने उसके हाथ पर काट लिया।