कामरेड भी करेंगे गुस्सा
इंदौर ३० मई | सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमतों में की गयी मूल्य वृधी के खिलाफ अब कामरेडों ने भी गुस्सा दिखाया है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 31 मई को पेट्रोल की भारी मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सचिव रुद्रपाल यादव ने बताया आम जनता महंगाई से परेशान है। केंद्र तथा राज्य सरकार ने 8 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल के भाव में वृद्धि कर जनता पर और बोझ लाद दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 40 रुपए टैक्स वसूल कर रही है। पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन सुबह 10 बजे रीगल तिराहा पर करेंगे।