काम की तलाश में भागे बच्चे इंदौर में पकडाए
इंदौर, 1 जून। बचपन में ही उसके माता-पिता का देहांत हो गया था । बड़ी बहन की शादी हो गई है, वहीं बाकी भाई- बहन को फूफा पालते हैं। वह अपने आप को अकेला महसूस कर रहा था । अपने दोस्त के जीजा के पास काम की तलाश में 15 साल का बंटी भूटिया अपने साथी 15 वर्षीय महेश के साथ हरदा से इंदौर आया तो रेल्वे पुलिस ने उन्हें स्टेशन पर पकड लिया । महेश के जीजा इंदोर मे है । इसी तरह रेलवे पुलिस ने दो अन्य बच्चों को आज स्टेशन पर घूमते चकडा है । इनमे से दो तो पिता की डॉंट से नाराज हो कर भाग आए थे । इनमे से एक बलवाडा का प्रीतम मोर्य है तो दूसरा कोटा राजस्थान का संजय।जीआरपी पुलिस ने उनका मेडिकल करवा कर चाइल्ड लाईन को सौंपा है। सभी के परिजन से संपर्क किया जा रहा है और उनके आने पर सुपुर्द कर दिया जाएगा