लोकल इंदौर 13 नवम्बर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर ने आज अपने कार्यकर्ताओं को नींव का पत्थर बताते हुए कहाकि यदि नींव मजबूत है तो आधार भी मजबूत होता है और इमारत भी मजबूत होती है।
इंदौर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है हमें संभाग स्तर पर समयबद्ध संगठनात्मक कार्यक्रम करने है। जिला स्तर पर समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर सभी इकाईयों व मोर्चे प्रकोष्ठों को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाना है।
बैठक को संभागीय प्रभारी श्री विक्रम वर्मा ने भी संबोधित किया ।