
लोकल इंदौर 25 सितम्बर । म्रगलवार देर रात भाजपा की भोपाल रैली मे कार्यकताओं को ले जा रही एक बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई त्था दो अन्य घायलों का इंदौर के एम वाय अस्पताल में इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं को बड़वानी से लेकर निकली बस एमपी ३६ पी ०७११ मानपुर के पास इंदौर फोर लेन पर रात करीब ढाई बजे के करीब एक अन्य बस को ओवरटेक करने टक्कर के बाद पलट गई।
बस पलटने से ४५ वर्षीय मगन पिता रतन की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि जितेंद्र पिता गोपाल और इेमसिंह पिता तुलसीराम घटना में गंभीर घायल हुए हैं। दोनों को रात्री तीन बजे महू के सरकारी अस्पताल से एमवाय अस्पताल लाया गया।जहा इनका उपचार जारी है।