लोकल इन्दौर22 मार्च।शुक्रवार दोपहार इन्दौर के तीन ईमली चौराहे पर एक खडी इनोवा कार की खोडकी तोडकर अज्ञात बदमाश डेढ लाख रुपये चुरा ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सन्योगितागंज क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक एस एम जैदी ने बताया कि घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है।ओपी जायसवाल एचडीएफसी बैंक की सत्यसांई चौराहे शाखा से डेढ लाख रुपये निकल कर फणनीस कम्पलेक्स कोठारी मार्केट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा करने आ रहे थे। रास्ते में तीन ईमली चौराहे पर उन्हें किसी से मिलना था. शाक्ति तोल कांटे के पास अपनी इनोवा कार (एमपी-09-सीडी-3244) खडी कर गये। जब लौटकर आये तो आगे की लेफ्ट साईट विंडो का कांच फूड हुआ था और डिक्की में रखा डेढ लाख रुपये गायब था। फरियादी ने बताया कि एचडीएफसी बैंक से पैसा निकलने के बाद उन्होने एक लिफाफे में पैसा रखाकर साइट डिक्की में रख दिया था। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।