कार की टक्कर :बाईक सवार की मौत

लोकल इंदौर 28 जुलाई . इंदौर आ रहे दो युवको की बाईक सोमवार सुभ एक कार से टकरा गई . इस टक्कर में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई जब कि दुसरा बुरी तरह घायल हुआ है , मिली जानकारी के अनुसार हादसा एम आर टेन पर सुभ हवा . कुंडी कंकड़ से इंदौर आ रहे अज्जू और आमिर की बाईक को एक कार ने टक्कर मार दी .इसमें अज्जू की मौत हो गई तथा आमिर को अस्पताल में बरती कराया या है