कार के रिर्वस होने के साथ आ गई मौत
इंदौर 13 जून । बुधवार सुबह सर्वसपन्न नगर में अजीबों गरीब हादसें एक व्यक्ति की मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक सतीश दात्रें उम्र 38 निवासी सर्वसपन्न नगर को आज सुबह एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि सतीश ने कुछ दिनों पहले एक कार खरीदी थी वे उसे चलाना सीख रहे थें । आज सुबह एक उचाई वाले स्थान पर जाते समय उनकी गाडी अचानक बंद हो गई और पीछे की तरफ सरकने लगी।हालाकि गाडी एक पत्थर से टकरा कर रूक गई। इसके बाद सतीश गाडी में ही बेहोश हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भिजवाया गया हैं।