कार ट्रक भिडंत : दो मरे

लोकल इंदौर 31 जुलाई .बुधवार देर रात एरोड्रम रोड पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई । हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार दो युवको की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । ये सभी पुलिस कर्मियों के पुत्र है .
सड़क हादसा एरोड्रम रोड पर नया बसेरा के पास हुआ । यहाँ हातोद की और से आ रही एक कार इंदौर की तरफ से जा रहे ट्रक से टकरा गई । हादसा इतना जोरदार था की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । हादसे में कार में सवार लखन और राजेश की मोके पर ही मौत हो गई जबकि शिवराजन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया ।
सड़क हादसे में मरने वाले राजेश लखन और घायल साथी शिवराजन तीनो दोस्त थे और पुलिसकर्मियों के बेटे थे । तीनो ने कुछ दिनों पहले ही पुलिस की एक्जाम भी पास की थी । हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के लोग भी अस्पताल पहुंच गए थे ।