लोकल इंदौर, 1 सितम्बर। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पदस्थ चिकित्सक 2 से 8 सितम्बर तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। 8 सितम्बर को भोपाल में रैली निकालेंगे और चिकित्सा जगत से जुडे 16 संगठनों का संयुक्त मोर्चा बनाकर पहले मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।
म.प्र. मेडिकल आफिसर्स एसो. ने इंदौर जिला इकाई की मेजबानी में इंदौर- उज्जैन संभाग के 350 चिकित्सकों के सम्मेलन में आज उक्त निर्णय लिया। एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष डा. अजय खरे, सम्मेलन की आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. देव पाटोदी एवं सचिव डा. महेश मालवीय ने सम्मेलन के बाद पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार की विसंगतियों से भरपूर स्वास्थ नीति से न तो आम मरीजों को लाभ मिल पा रहा है, न ही सरकारी चिकित्सक संतुष्ट हैं।