लोकल इंदौर ७ अगस्त .ट्रैफिक नियम ताक में रख कर निकली बाणेश्वरी कावड़ यात्रा के कारण वाहन चालकों को दशहरा मैदान तक रेंगते हुए निकलना पड़ाऔर वाहन गुत्थम-गुत्था होते रहे .ए
महेश्वर से इंदौर के लिए आई बाणेश्वरी कावड़ यात्रा ने शुक्रवार को पश्चिम क्षेत्र में ट्रैफिक का कबाड़ा कर दिया।
सुबह 10.20 पर अन्नपूर्णा मंदिर पहुंची भव्य कावड़ यात्रा में पश्चिम क्षेत्र के हजारों वाहन चालक फंस गए। अन्नपूर्णा मंदिर पर विश्राम के लिए रुके कावडिय़ों के कारण वैशाली नगर से महू नाका की ओर जाने वाला मार्ग बंद करना पड़ा।