लोकल इंदौर 27 सितम्बर। नाबालिग को बहलाफुसला कर पाने साथ ले जाने वाले एक आरोपी को एरोड्रम पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी मनोज वाजपेयी मूलतः बालघाट का रहने वाला है और इंदौर में छोटा बांगड़दा क्षेत्र में रहता है.. वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है, उसने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसे लेकर शिर्डी चला गया.. लेकिन गुरूवार को पुलिस ने उसे बड़ा गणपति क्षेत्र से बच्ची सहित पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक़ वह आवारा किस्म का व्यक्ति है और उसकी हरकतो से उसका परिवार भी परेशान है.. पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 376 में प्रकरण दर्ज कर बच्ची को परिजन के सुपुर्द कर दिया है