लोकल इंदौर , कांग्रेस से चुनाव लड रहे सत्यनारायण पटेल गुरुवार को नंदलाल पूरा स्थित किन्नरों के डेरे पर जा पहुंचे .पटेल को यहाँ किन्नरों ने सर पर हाथ रख का आशीर्वाद दिया , कांग्रेस प्रत्याशी करीब करीब आधे घंटे तक किन्नरों के बीच रह कर उनसे अपने लिए वोट मांगते रहे . उल्लेखनीय है कि इसके पटेल रोज सुबह शहर के अनेक जगहों पर सुबह की सैर करने वालों से मिल कर वोट मांगते रहे है ,आज वे किन्नरों के पास पहुँच कर वोट मांगते नजर आयें