किशोरावस्था में खानपान, पर कार्यशाला आज से
लोकल इ न्दौर, २८ अगस्त ।इन्दौर स्थित राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (निपसिड) में २९ और ३० अ गस्त,को किशोरावस्था में खाने की आ दत, पोषाहार और जीवनेशैली में हो रहे बदलाव विषय पर दो दिनी कार्यशाला आयोजत की जा रही है।
इ स कार्यशाला में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और गुजरात के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अलावा शिक्षाविद् और गैरशासकीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। निपसिड के निदेशक डॉ. पी. कृष्णमूर्ति ने बताया कि गेंहू अनुसन्धान केंद्र के निदेशक अखिलेश नंदन मिश्र इसका शुभारम्भ करेंगे ।