लोकल इंदौर 19 जुलाई। अपनी मौसी के यहॉं आई खंडवा की एक 16 वर्षीय किशोरी ने चाकू दिखा कर अपनी इज्जत बचा ली । घर में घुस कर अश्लील करने का आरोपी पडोसी युवक फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में डाईट के सरकारी आवास में खंडवा की रहने वाली ऐ किशोरी अपनी मौसी के यहां आई हुई है। उसके मातापिता अमरनाथ यात्रा पर गए हुए है। किशोरी के साथ आज सुबह घर में घुस कर पडोस के ही पप्पू चौहान ने अश्लील हरकत करना चाही तो युवती ने चाकू ले कर उसे हडकाया तो आरोपी भाग गया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।