किसानों ने किया हाउसिंग बोर्ड में हंगामा
इंदौर18 जून। सोमवार को पालाखेडी सहित चार अन्य गांव के किसान हाउसिंग बोर्ड का महाघेराव किया । यहां कार्यपालन यंत्री आरआर धर्माधिकारी को ज्ञापन सौंपकर योजना निरस्त करने की मांग की।
किसानों नेताओं के वादे और अधिकारियों के आश्वासन पूरा नहीं होने पर खुद जमीन की जंग में उतर आए है। सुपर कॉरिडोर से लगा गांव पालाखेडी में आईडीए की तीन स्कीम और एक हाउसिंग बोर्ड की स्कीम सरकार लाकर आकर किसानों को बेघर करने की योजना को अमलीजामा पहनाने में लगी हुई है। किसान राहुल पुरोहित ने बताया कि पालाखेडी में पहले से ही आईडीए अपनी तीन योजना ला चुका है, जिससे हमारी अधिकांश जमीन चली गई है। पलाखेडी के किसानों को सब्र का बांध अब टूट चुका है। अब अगर हम हाउसिंग बोर्ड में भी जमीन दे देंगे तो सडक पर आ जांएगे। किसान आईडीए कार्यालय में भी घेराव करने पहुंचे।
Sorry for the huge review, but I’m really loving the new Zune, and hope this, as well as the excellent reviews some other people have written, will help you decide if it’s the right choice for you.