इंदौर12मई ।प्रदेश के कृषि मंत्रीरामकृष्णकुसमारिया का कहना है की भले ही किसान संघ के नेता प्रदेश सरकार से नाराज हो लेकिन किसान सरकार से नाराज नहीं है।
इंदौर में संपन्न दो दिनी एग्री बिजनेस समि केसमापनअवसर पर उन्होंने कहा की प्रदेश में बारिश होने के बावजूद कहीं भी गेहूं नहीं भीगा है। अस्थाई शेड बनाकर गेहूं की सुरक्षा की जा रही है। साथ ही तिरपाल ढंक कर गेहूं को बचाया जा रहा है। प्रदेश सरकार किसानों के एक-एक गेहूं के दाने को खरीदेगी। केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश में बारदानों की कमी हुई है। लेकिन जल्द ही बारदानों की खत्म कर दी जाएगी।