लोकल इन्दौरः14 मई,बुधवार को आगर-मुम्बई बायपास पर इन्दौर पुलिस ने एक सडी गली लाश झाडियों से बरामद करी है. लाश का एक हाथ और पैर टुट हुआ है. लाश किसी की है इसका पता नहीं चल पाया है.पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
किशनगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राऊ-खलघाट फोरलेन पर भैंसलाय गाँव के पास झाडियों पर किसी की लाश पडी होने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए महू अस्पताल भेजा.
एसडीओपी पुलिस महु अरुण मिश्रा ने बताया कि लाश दो से तीन दिन पुरानी है. गर्मी की वजह से फूल गई और सड कर कीडें पर गयें थें. लाश का एक हाथ और पैर टुट हुआ है. जिससे लगता है कि किसी भारी वाहन ने ठोकर मारी होगी. ठोकर लगने के बाद घायल उछालकर फेका गया और मौत हो गई. हॉलकि मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चल सकेगा.मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. कोशिश की जा रही है कि उसकी शिनाख्त हो जायें. इसके लिए आस-पास के क्षेत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है.