कुंटे ने इन्दौरी बच्चों को सीखाएं शतरंज के गुर

लोकल इंदौर 19 अप्रेल । ऑल इन्दौर चेस एसोसिएशन व कासलीवाल चेस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर में इन्दौरी खिलाडिय़ों को ग्रैंड मास्टर अभिजीत कुंटे ने चेस के गुर सीखाएं।
अभय प्रशाल में जारी इस शिविर में 30 बच्चें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। आज दूसरे दिन दो सत्रों में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया गया। ग्रैंड मास्टर कुंटे ने बताया कि हमने इन खिलाडिय़ों को दो भागों में बांटा है। पहले ग्रुप में वे खिलाड़ी है, जो प्रारंभिक दौर से गुजर चुके है। इन खिलाडिय़ों को एंड व मिडिल गेम, टेक्टिस तथा केल्कुलेशन के बारे में बताया जा रहा है। कई खिलाड़ी गेम की शुरुआत तो अच्छी करते है, लेकिन मध्य और अंत में आते-आते उनका गेम बिखर जाता है। इस संबंध में खिलाडिय़ों को जानकारी दी जा रही है। दूसरे ग्रुप में वे बच्चे है, जिन्होंने अभी चेस खेलना शुरू किया है, उन्हें बेसिक खेल की जानकारी दी जा रही है, खेल को अंत कैसे करना, विरोधी खिलाड़ी के खेल को कैसे भांपाते है का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।