कुए में गिरे वृद्ध का शव निकाला
लोकल इंदौर 9 अप्रेल । इंदौर के एयरोड्रम थाना क्षेत्र में सोमवार रात कुए में गिरे एक वृद्ध का शव मंगलवार सुबह निकाला गया। परिजनो का
आरोप है कि यदि रात में उसे निकाल लिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी ।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात बाबू मुराई मोहल्ले निवासी 70 साला राजेन्द्र नीमा नामक व्यक्ति पास के ही शक्ति नगर के कुएं में गिर गया था ।तुरंत रहवासियों ने दमकल और उसके परिजनों को सूचित किया । दमकल कर्मचारियों के अनुसार रात में उसे नही निकाला जा सका और आज उसका शव निकाला गया । परिजनो ने कहाकि यदि रात को ही उसे निताल लियाजाता तो उसकी जान बच सकती थी ।