लोकल इंदौर , बनारस में होने वाले सोमवार के चुनाव में इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति और उनकी धर्मपत्नी भी वोटर है . जी हां ये सच है कि बनारस यूनिवर्सिटी के कोचीन हॉउस के पते पर आज भी श्री डी पी सिंह मतदाता है .२०११में बनारस विश्वविद्यालय छोड़ चुके सिंह अभी शिवराज सिंह के राज्य में कुलपति है , और वोटर मोदी के लोकसभा क्षेत्र के बने हुए है , इससे पहले भी बीजेपी और मोदी के समर्थन का आरोप उन लगता रहा है