कुलपति चयन इंदौर से किसी के सिर पर बंध सकता है सेहरा

इंदौर 25 मई। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ती मे इंदौर के भी चार नाम मजबूती से दौड में बने हुए हैं।हो सकता है  शीघ ही कुलपति के पद पर इन्ही में से किसी के नाम की घोषणा हो जाए।
सूत्रों ने बताया कि पिछले कई समय से रिक्त पडे स्थाई कुलपति के पद के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है।इसके लिए देशभर से कई नाम दौड में शामिल हैं।सूत्रों ने बताया कि इस बार शहर से स्थाई कुलपति बनने के लिए वर्तमान प्रभारी कुलपति डॉ राजकमल   डॉ नरेन्द्र धाकड डॉ एसएल गर्ग और आईएमएस के पूर्व निदेशक  डॉ पीएन मिश्रा दौड में शामिल है। सूत्रों ने बताया कि चयन प्रकिया में इन चारों के नाम पर भी गंभीरता से चर्चा हुई है और हो सकता है किसी भी समय इन्ही चारों में से किसी के नाम की घोषणा हो जाए।
सूत्रों ने बताया कि इनकी नियुक्ती की एक ठोस वजह ये भी है कि चारों कई सालों से इंदौर में शिक्षा जगत में काम कर रहे है और विश्वविद्यालय की नब्ज और समस्याओं से भलीभाती वाकिफ है। बहरहाल ये देखना महत्वपूर्ण होगा की सबको पछाड कर अगला कुलपति कौन बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×