कुल सचिव पर फेंकी स्याही
लोकल इंदौर 09 जून : देश की ए ग्रेड यूनिवर्सिटी में शामिल हो चुके इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में सोमवार दोपहर एक युवक ने कुल सचिव के चेहरे और शरीर पर काली स्याही उडेल दी. स्याही उडेलने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
मामला जाल लॉ कॉलेज से जुडा हुआ बताया जा रहा है. संतोष रघुवंशी नामक एक युवक अपने चार पांच साथियों के साथ सोमवार दोपहर आरएनटी मार्ग स्थित विश्वविद्यालय के प्राशासनिक कार्यालय पहुंचा. और सीधे कुलसचिव आरडी मूसलगांवकर के चेम्बर में घुस गया. वहाँ उसने कुलसचिव के उपर काली स्याही की बोतल उडेल दी. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय में हंगामा मच गया. स्याही उडलने वाले को सुरक्षा कर्मियों ने पकड लिया और चेम्बर से बाहर निकला. इस दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी. बाहर निकले संतोष रघुवंशी ने आरोप लगाया कि जाल लॉ कॉलेज के 300 छात्रों का भविष्य कुल सव्हिव की वजह से खतरे में आ गया है. इस कॉलेज की मान्यता बार काउंसिल ऑफ इंडिया रद्द कर चूका था.उसके बाद भी कॉलेज संचालकों ने कुलसचिव के साथ मिली भगत करके 2006 से लेकर 2010 तक 300 छात्रों को एडमिशन दिया. विश्वविद्यालय ने उनकी परीक्षा ली. जबकि बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने मान्यता रद्द करने की जानकारी विश्वविद्यालय को दी थी. अब इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन बार कौंसिल ने रद्द कर दिया है. जबकि इन छात्रों का कोई दोष नहीं.कुलसचिव की शिकायत पर पुलिस ने संतोष रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.