कूलर लगा का सोना पड़ा मंहगा : लाखो का माल साफ
लोकल इंदौर 27 जून .इंदौर के एक परिवार को गर्मी के मौसम में कूलर लगाकर मीठी नींद.सोना भारी साबित हुआ.चोर कूलर हटाकर खिड़की से घर में घुसे और लाखों रूपयों के माल ले उडे. इतना ही नहीं चोरों ने मकान मालिक साथ किराएदार के घर को भी निशाना बनाया इंदौर के श्रीनगर एक्सटेंशन में रहने वाले राजेश राव ने अपनी खिड़की के बाहर कूलर लगाया था इसी कूलर को हटाकर.चोरों ने घर मेप्रवेश किया जेवरात… कीमती सामना सहित काफी माल पर हाथ साफ कर दिया.चोरी करने के बाद बदमाशों ने घर के बाहर से दरवाजा भी लॉक कर दिया था. जिससे की मकान मालिक और उनके परिवार के सदस्य घर से बाहर नही निकल पाए। चोरों ने केवल मकान मालिक के माल को निशाना नहीं बनाया… बल्कि मौका देखकर उनके किरायेदार अनिल भारद्वाज के मकान पर भी धावा बोल दिया..उनके यहां चोरी किचन की ग्रिल खोलकर घुसे… और फिर उन्होंने यहां भी जेवरात, नकदी और महंगा सामान चुरा लिया..