लोकल इन्दौरः 28 दिसम्बर, कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पांच साल तक उन्हे समर्थन जारी रखेगी. आम आदमी पार्टी को भारतीय राजनीति में एक अच्छा लक्षण बताते हुए उन लोगों से भी राजनीति में आने को कहा जो सडकों पर रहा कर आन्दोलन प्रदर्शन करते है.आम आदमी पार्टी को कांग्रेस समर्थन देती रहेगी. वे अपना कार्यकाल पुरा करेगें.
शनिवार को इन्दौर मे मिडिया से चर्चा मे राहुल गाँधी के खिलाफ कुमार विश्वास को अमेठी से चुनाव में उतरे जाने के सवाल पर उन्होनें कहा कि वे लडाये खूब लडायें. आगमी चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी से कांग्रेस के मुकबले को लेकर उन्होनें कहा कि हमारी लडाई किसी पार्टी से नहीं बल्कि विचाराधार से है.उस विचारधारा से है जिसने गाँधी की हत्या की और देश को बांटने की कोशिश कर रही है.