लोकल इंदौर 2 जून। इंदौर में बीते साल संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के दौरान राज्य सरकार से करार करने वाली केरल की एक फूड प्रोसेसिंग कंपनी को अब जा कर पीथमपुर में दो एकड जमीन आबंटित हो पाई है। यह जमीन भी इस कंपनी को तब मिली है जब एकेवीएन ने पीथमपुर में जमीन का गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों पर बेदखली की कार्रवाई करते हुए करीब 100 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर उसे फिर से आबटिंत करने का काम शुरू किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिनों में एकेवीएन ने बेदखली के बाद हासिल हुई जमीन को निवेशकों को अलॉट करने की जो प्रक्रिया शुरू की थी,उसके तहत 47 निवेशकों को पीथमपुर में जमीन अलॉट कर दी गई है,इसके जरिये एकेवीएन को 18 करोड़ से ज्यादा का प्रीमियम भी हासिल हुआ है,वहीं इन उद्योगों के जरिये 100 करोड़ से ज्यादा का निवेश होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुर्न आबंटन के जिए 147 कंपनियों को आमंत्रण दिया गया था लेकिन अभी तक 47 को ही जमीन दी जा सकी है। इस मुहिम के जरिये पीथमपुर में 100 करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा और तीन हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।