लोकल इंदौर 25 जुलाई। विद्युत मंडल का एक केशियर लोगों से पैसा तो ले रहा था लेकिन उसे विभाग में जमा नहीं कराया ।पलासिया पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र कुमार पिता रामकृष्ण मुकाती की शिकायत पर पंकज पिता मोतीलाल बडगोतिया 20 साल निवासी नेहरू नगर के ,खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पंकज तिलक नगर स्थित व़िद्युत मंडल के आफिस में काम करता था । वही पर उसने इस धोखधडी को अंजाम दिया। आरोपी ने हजारों रुपयों का गबन किया है।