लोकल इंदौर .आईआईएम इंदौर द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित कैट परीक्षा के परिणाम मंगलवार को जारी कर दिए गए। परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार कैट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। आईआईएम इंदौर ने 16 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच 40 शहरों के 76 परीक्षा केन्द्रों पर इस परीक्षा को आयोजित किया था और इसमें 1,94,516 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
उम्मीदवार को परिणाम देखने के लिए यूजरनेम, पासवर्ड और रोल नंबर डालना होगा। कैट 2013 की परीक्षा में बैठे उम्मीदवार कैट का स्कोरकार्ड आधिकारिक साइट पर 14 जनवरी से 31 दिसंबर तक देख सकेंगे।