कैट में ट्रेनिग
लोकल इंदौर 11 जून . आर.आर. कैट में इंडस-2 मशीन पर साइंस और इंजीनियरिंग से जुड़े शहर के 33 छात्रों की आर.आर. कैट में आधुनिक रिसर्च ट्रेनिंग शुरू हो गई है। ये छात्र अब पूरे डेढ़ माह यहीं रहकर रिसर्च करेंगे। दरअसल एक कड़ी प्रक्रिया के बाद कैट ने राष्ट्रीय स्तर पर 94 छात्रों को सिलेक्ट किया। ये सभी छात्र डेढ़ माह तक कैट में ही रहेंगे। शहर के जिन छात्रों को सिलेक्ट किया गया, उनमें एसजीएसआईटीएस के 14, यूनिवर्सिटी के आईईटी के 7 और स्कूल ऑफ फिजिक्स के 4 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के अलग-अलग विभागों से एक से दो छात्रों को लिया गया है।