लोकल इंदौर 3जून . इंदौर के रीजनल पार्क में मध्य प्रदेशराज्य पर्यटन विकास निगम द्वरा शुरू किये जा रहे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी कैमरे की जद में रहेगा . मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम इंदौर के रीजनल मैनेजर एम एन जमाली के अनुसार पानी में तैरता ये होटल इसी माह काम करना शुरू कर देगा . उन्होंने बताया कि इस क्रूज को हैदराबाद से लाया गया है .इसकी निर्माण क्षमता अंतिम दौर में है . इस पुरे क्रूज को कैमरे की जद में रखा जा रहा है , दो मंजिला इस क्रूज में एक साथ 100 व्यक्ति सैर करने के साथ खाने पीने का लुफ्त उठा सकेंगे . अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है .