कैलाशविजयवर्गीय की चुनौती :राजनीति से सन्यास ले लूँगा
लोकल इंदौर २८ जून .प्रदेश के कदावर नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज एक बयान जारी कर कांगेस के नेताओं को चुनौती दी , उनका ब्यान इस प्रकार है :
पिछले एक दशक से कांग्रेस व दिग्विजय सिंह की टीम संघ व संघ के अधिकारियों को बदनाम करने की साज़िश रचती आ रही है। व्यापम घोटाले में भी स्व. सुदर्शन जी एवं माननीय सुरेश जी सोनी का नाम लेकर संघ पर हमला करने की कोशिश की जा रही है। मैं कांग्रेस के चवन्नी-अठन्नी छाप नेताओं को चुनौती देता हूँ कि वे सिद्ध करें कि स्व. सुदर्शन जी एवं सोनी जी का नाम व्यापम घोटाले में है तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूँगा।लगातार हार का विधवा प्रलाप बंद कर कांग्रेस सकारात्मक राजनीति का प्रयास करे तो कांग्रेस का भी भला होगा और देश का भी…