लोकल इंदौर 8 अगस्त । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी इंदौर की उन दो विधानसभी सीटों को लेकर गहन रणनीति बनाने में जुट गई है। जो विगत 10 सालों से कांग्रेस के कब्जे में हैं ।
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 और सांवेर विधानसभा को लेकर पार्टी के रणनीति कार खासे चिंतित नजर आ रहे है। हाल ही में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय के बीच इन सीटों को लेकर चर्चा भी हुई है। लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार विजय वर्गीय ने विधान सभा 3 से खुद चुनाव लडने की ईच्छा भी जाहिर कर दी है।
बताया जा रहा हैकि तोमर ने कैलाश की इस इच्छा से मुख्यमंत्री सहित केंन्द्रीय नेताओं को अवगत करा दिया है।इसके साथ साथ सांवेर से इस बार सोनकर परिवार के बजाए किसी अन्य को टिकिट देने की वकालत भी विजयवर्गीय ने की है।
गौरतलब है स्व प्रकाश सोनकर के बाद उस सीट से भाजपा विजय हासिलनहीं कर पाई है