लोकल इंदौर .नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को कांग्रेस और आप दोनों को ही निशाने पर लिया . उन्होंने नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे को असत्य देव् कटारे बताते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के नाम में सत्य जरूर हैं लेकिन वे असत्य ही बोलते हैं। विजयवर्गीय.. कटारे के उन दावों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें कटारे ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता भी कांग्रेस के सम्पर्क में हैं.. ये नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। विजयवर्गीय ने कटारे को सलाह दी कि वे अपनी पार्टी को संभाले। विजयवर्गीय ने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला.. उन्होंने आप पार्टी को नकारा बताते हुए कहा कि आप पार्टी को दिल्ली में सरकार चलाने का मौका मिला था लेकिन आप पार्टी रणछोड़दास साबित हुई।