
लोकल इंदौर .नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ने कहा कि अगर पार्टी ने चाहा तो वह लोक सभा का चुनाव भी जरुर लड़ेंगे,मोदी के आगे राहुल का अनुभव कुछ भी नही है। विजयवर्गीय ने झारखंड में राहुल के रोड़ शो मोदी की तुलना में सुपर हिट होने के सवाल पर कांग्रेस उपाध्यक्ष पर निशाना साधा, उन्होने मोदी को जनता का लोकप्रिय नेता बताया तो राहुल को अनुभवहिन करार दिया.
विजयवर्गीय ने कहा कि नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना की सफलता पर दिग्विजयसिंह ने सवाल उठाते हुए कहा था कि ये परियोजना कभी मूर्त रूप नहीं ले सकती…. विजयवर्गीय ने कहा कि टेक्निकल लोग फेल हो गए जबकि नॉन टेक्निकल पास हो गए।