लोकल इंदौर ।प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज दावा किया कि प्रदेश मे उ नकी कीपार्टी को दो तिहाई बहुमत मिल रहा है। एक्जिट पोल को उन्होंने गलत बताते हुए कहा कि इसमें कम सीट बताई जआ रही है। जनता को उन्होंने भाजपा की सरकार बनाने के लिए शुक्रिया जताया। मीडिया से चर्चा में येबात कही।