लोकल इन्दौरः11 अप्रैल, प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान ने एक बार फिर राजनीतिक चर्चाओं का दौर गरम कर दिया है. शुक्रवार को दिए एक बयान में कहा कि जल्दी ही वे प्रदेश के सबसे बडा भूमि घोटाला का राज फाश करने वाला है. जनता जान जायेगी कि प्रदेश का बडा भू माफिया कौन है. नेता का नाम उन्होनें नहीं बताया.
लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा तैयार किये गये प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाने सम्भगीय दफ्तर पहुंचें मंत्री विजयवर्गीय ने पत्रकारों से कहा कि मोदी लहर ने कांग्रेस नेताओं की जुवान बिगड दी है. राहुल गाँधी अपनी सभा में कह रहे है कि देश को ऐसा चौकीदार नहीं चाहिए जो चोरी करे तो उन्ही के सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिन्धिया प्रदेश भाजपा सरकार को अली बाबा चालीस चोर की संज्ञा दे रही है. उन्होनें कहा कि सुपडा बोले कि चलनी में कितने छेद है. आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिन्धिया है. उन्हें को प्रदेश सरकार के बारे में कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं. वही बिना किसी नेता का नाम लिये उन्होनें कहा कि जल्दी ही वे प्रदेश का सबसे पडा भूमि घोटाला उजागर करने वाले है. मय दस्तवेज घोटाला जनता के सामने रखेगें. उसके बाद जनता भी जान जायेगी कि इस प्रदेश का असली और सबसे बडा भू माफिया कौन है. जब उनसे उस नेता का नाम पूछा गया तो उन्होनें बताने से इंकार कर दिया और कहा कि समय आने दिजीए सब मालूम पड जायेगा.