कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बनाये जाने का मैसेज…..

kailash लोकल इन्दौरः28 जुन, इन्दौर में जहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रपति की अगवानी कर रहे थे. वही उनकी जगह प्रदेश कबिना मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बनाये जाने का मैसेज मोबाइल में चल रहा था. इस मैसेज से एक बार तो हलचल मच गई. हॉलकि इसे सिर्फ माजक बताया जा रहा है लेकिन प्रदेश की भाजपा सियासत में जो आग लगी हुई है. उसका धुँआ मैसेज के रुप में बाहर आया है.

शानिवार को मोबाइलों में एक मैसेज आया. जिसमें लिखा हुआ था कि कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री बने. जैसे ही लोगों ने यह मैसेज पढ लोगों यह जानने के लिए उत्सुक हो गये कि क्या वाकई विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बना दिया गया है. क्योंकि बतौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन्दौर विमानतल पर लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर कृष्णमुरारी मोघे तथा मुख्य सचिव एंटोनी डिसा के साथ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की आगवनी कर रहे थें. हॉलकि थोडी देर बाद इस मैसेज को फर्जी बताया गया और भाजपा नेताओं ने तर्क दिया कि किसी ने मजाक किया है. व्यापमं घोटाले की आंच जिस तरह से संघ और मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचीं है उससे यह कहा जा रहा है कि कभी भी बडा फेरबदल हो सकता है. पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की गिरफ्तारी तब हुई जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदेश यात्रा से लौटे थें और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सपरिवार अमेरिका भ्रमण में चले गये.उस वक्त पार्टी और सरकार के संकटमोचक कहे जाने वाले विजयवर्गीय का ना होना और संकट सामने आना महज इतफाक नहीं माना जा रहा है. इस मैसेज के पीछे जानकार नेताओं का कहना है कि प्रदेश भाजपा में आग लगी है. वह आग बाहर नहीं दिख रही लेकिन विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बनाये जाने का जो मैसेज चल है वह भीतर लगी आग का धुँआ है. यानि प्रदेश भाजपा में अभी अच्छे दिन नहीं है. मैसेज से सिर्फ धुँआ एक एसएमएस से हलचल मच गई. मैसेज प्रदेश के मुखिया बदलाव का था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×